treatment of corona virus
treatment of corona virus हेलो दोस्तों नमस्कार आज मैं आपको कोरोना वायरस या अन्य वायरस से बचने के लिए कुछ उपाय के रूप में गोमूत्र का प्रयोग बताऊंगा। दोस्तों गोमूत्र के प्रयोग से हम कई बीमारी से बच सकते हैं ।उनका इलाज भी कर सकते हैं ।गोमूत्र एंटी ऑक्सीडेंट का काम करता है और हमारे शरीर में से विषैले तत्वों को बाहर निकालता है। हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करता है ।जिससे हमें बीमारी लड़ने की ताकत मिलती है। corona treatment मैंने आपको पहले भी अपने ब्लॉग में बताया था कि कोरोना वायरस का इलाज वायरस को मारना नहीं ,बल्कि अपने शरीर में वायरस के प्रति एंटीबॉडी पैदा करना इलाज होता है। यदि हम ऐसा करेंगे तो हमारा शरीर बीमारी से लड़ सकता है । जब हम कोरोना वायरस कि कोई भी खबर पढ़ते हैं ।हम उसके नेगेटिव पॉइंट्स को ही देखते हैं। हम देखते हैं कि हजारों लोग मारे गए हमें लगता है ।कोरोना वायरस जिसको भी लगेगा,वह व्यक्ति नहीं बचेगा। positive news ऐसा नहीं है दोस्तों कोरोना वायरस से लाखो लोग infected hai .उनमें से केवल कुछ सैकड़ों लोग ही मारे गए हैं। जो लाखों लोग इस वाय...