कोरोना वायरस क्या है

corona virus कोरोना वायरस क्या है कोरोना वायरस क्या है ।कोरोना वायरस एक खतरनाक वायरस की फैमिली है। इसमें कई वायरस होते हैं ।अभी तक सात वायरस की पहचान कर ली गई है। यह वायरस हमारे शरीर में कई वर्षों तक रह सकता है ।इस वायरस की मृत्यु दर बहुत ज्यादा है। सभी वायरस बीमारियों में यह तीसरे नंबर पर आता है ।इसकी मृत्यु दर 35% है ।यह वायरस फिलहाल चाइना में फैला हुआ है ।लेकिन यह तेजी से इनको फेलता है ।इसलिए पूरे संसार में फैल सकता है। medicine कोरोना वायरस क्या है इस वायरस के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी ना होने कारण इसका इलाज वे काफी मुश्किल है ।फिलहाल डॉक्टर इसकी वैक्सीन पर काम कर रहे हैं और इसके इलाज के लिए anti-hiv वह एंटी हेपेटाइटिस जेसी दवाइयां दे रहे ।इसका कोई पक्का क्लीनिकल सुबूत नहीं है ।यह दवाइयां काम कर रही है ।अभी तक केवल अंदाज लगाया जा सकता है ।इस वायरस का प्रोटीन किस तरह काम करेगा और यह वायरस शरीर में किस तरह ट्रांसफर होगा। इसके भी कोई जानकारी नहीं है। reason कोरोना वायरस क्या है वैज्ञानिकों ने अंदाजा लगाया के यह बीमारी चमगादड़ ,सांप ,जंगली जानवरो...