करोना अपडेट महासकंट करोना रविवार 4 अप्रैल 100000 मरीज ,करोना के इस रूप ने पूरे देश को हिला दिया। जब हमें लगा कि करोना नियंत्रण में आ रहा है। वैक्सीन प्रोग्राम शुरू हो गया है और हमे यह लगने लगा की अब हम कोरोना फ्री होंगे। तभी हमें इन खबरों ने हिला दिया ,यानी हम जहां से शुरू हुए थे ,दोबारा वहीं आकर खड़े हो गए हैं। लॉक डाउन क्या अब देश में लॉकडाउन लगेगा ,मोदी सरकार ने यह संदेश दे दिया कि कोई भी राज्य में पूरा लॉक डाउन नहीं लगेगा या नहीं ? केवल माइक्रो लॉक डाउन ही लगेगा। केवल वही जगह बंद होगी, जहां करोना के बहुत ज्यादा मरीज है। लेकिन जो लोग करोना को नजदीक से जानते हैं। उन्हें पता है कि यह फैसला मजबूरी में नहीं आया एक राजनैतिक फैसला तो हो सकता है। मगर समझदारी का फैसला नहीं है। हमें एक प्रॉपर लॉक डाउन की आवश्यकता है। क्यों नहीं लेकिन राजनीतिक और आर्थिक कारण हमेशा इसकी इजाजत नहीं देते हैं। अब हम करोना से वैक्सीन के आधार पर ही लड़ सकते हैं। लेकिन मैंने पहल...
good knowledge
जवाब देंहटाएं