संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

करोना के साथ जीये

चित्र
करोना के साथ जीये  आप यह जुमला कई बार टीवी पर और न्यूज़पेपर में देखा होगा। आप सोच रहे होंगे यह क्या यह संभव है कि हम करो ना के साथ जी सकते हैं ।अभी हमारे पास करोना की दवाई के कोई भी विकल्प नहीं है क्या हम क्रोना के साथ रहे सकते हैं .करोना ने एक महामारी का रूप ले लिया है और संसार से मानव का अस्तित्व समाप्त करने की क्षमता रखता है .उसके साथ जीना कैसा होगा यही सवाल हम सब अपने आप से पूछ रहे हैं । करोना के साथ जीये दोस्तों ऐसा नहीं है कि हमें किसी बीमारी के साथ रहना अभी शुरु करना होगा।  हम तो बीमारियों के आंचल में बरसों से रह रहे हैं ।हमें पता ही नहीं चला कि हमारे आसपास टीवी, रेबीज इनफेक्शन वाले वायरस और किटाणु घूम रहे हैं ।आप कहेंगे इन बीमारियों का इलाज तो संभव है ।लेकिन करोना के आलावा जिन का इलाज संभव नहीं है उसके साथ भी रहते हैं जैसे कुत्ते काटने से होती है लेकिन इसके वायरस बहुत सारे जानवरों के दातों में होता है।  डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ बीमारियों से घिरा होता है ।वह पूरी आयु बीमारियों के बीच में काम करते हैं ।इसके अलावा कुछ वैज्ञानिक भी वायरस बैकटीया के साथ काम करते हैं ...