शरीर फिटनेस क्या होती है और हम इस तरह फिट रह सकते हैं .
शरीर फिटनेस क्या होती है।
हम इस तरह फिट रह सकते हैं।
लेकिन क्या हम बिना किसी फिटनेस गुरु के फिट नहीं रह सकते ?
बिल्कुल रह सकते हैं आज हमारे पास गूगल गुरु है। इसके सहारे हम अपने आप को फिट रख सकते हैं। फिटनेस का मतलब हमारा शारीरिक और मानसिक संतुलन सामान्य हो। हमारे शरीर का सामान्य संतुलन क्या है ?इसका पता हमें होना चाहिए ,हमारी उम्र ,काम करने का तरीका ,खाना पीना ,हमारी पसंद नापसंद यह सब हमारी फिटनेस से जुड़े है। सबसे पहले पता होना चाहिए कि हमारा
शरीर किस जगह से अनफिट है।
इसके लिए हम जैसे ब्लड से कुछ टेस्ट होते है ,जो हमें बताते हैं कि कहीं हमारे शरीर में शुगर , गुर्दा खराब ,खून में चिकनाई ,गठिया , खून में इन्फेक्शन और खून की कमी जैसी कोई समस्या तो नहीं है। यदि ऐसी समस्या है। तो हमें पहले डॉक्टर से सलाह लेकर , उसको दूर करना चाहिए।
और क्या करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें