गुडबाय कोरोना .... कोरोना खत्म

गुडबाय कोरोना .... कोरोना खत्म वैक्सीन डे दोस्तों आज खुशी का दिन है .हमने कोरोना से जंग में जीत हासिल करनी शुरू कर दी है। जी हां ...बहुत सारे संशय के बाद भारत में लांच हुई भारत सिरम की वैक्सीन पूरे देश में दी गई और आज का तीसरा दिन है। मैं भी बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मैं चाहता हूं कि पहले ही दिन इसके ऊपर ब्लॉक लिखूं। लेकिन मैं भी इस वैक्सीन के होने वाले इफेक्ट साइड इफेक्ट के बारे में जानना चाहता था। मैंने भी 2 दिन इंतजार करना बेहतर समझा और आज पूरे देश की वैक्सिंग के बाद आई खबर बहुत ही सकारात्मक थी। इसमें केवल 0 . 2 पर्सेंट है। साइड इफेक्ट देखे हैं और वह भी बहुत हल्के से साइड इफेक्ट थे। जिसकी वजह से हमें वैक्सीन कामयाब समझना चाहिए। पहला कदम हमें मानना चाहिए हमने जीत हासिल करने के लिए जो पहला कदम उठाया था। उसमें हम पास हो गए हैं और आगे आशा करते हैं कि सफल होंगे। चीन का काला सच 2019 के अंत में करोना चीन के वुहान शहर से फैला ,यह बात भी आज कंफर्म हो...