वैक्सीन ड्राई रन ड्रिंल,वैक्सीन ड्राई रन ड्रिंल क्या होता है।
वैक्सीन ड्राई रन ड्रिंल
क्या होता है।
वैक्सीन ड्राई रन ड्रिंल , ये शब्द अभी आपको बहुत सुनने को मिल रहे हैं। आखिर ड्राई रन क्या होता है और यह क्यों होता है।
अहम् हिस्सा ..
दोस्तों ड्राई एंड रन मैनेजमेंट का ही हिस्सा होता है। जिसके अंदर हमें किसी भी काम को करने के लिए, उससे पहले रिहसल की जाती है। जिससे हमें उस काम को अंजाम देने में आने वाली चुनौती का ज्ञान होता हैं और उस प्रोसेस में लगने वाले समय का ज्ञान होता है। वैसे तो यह प्रक्रिया ऑफिस और दुकान बनाने में प्रयोग की जाती है। लेकिन अब यह वैक्सीन प्रोग्राम का एक अहम हिस्सा है। ऐसा इसलिए है कि कोरोना वायरस एक बहुत इन्फेक्टेड वायरस है और इसकी नई स्टैंन उससे भी ज्यादा खतरनाक है।
Dry Run ..
आपके सवाल उठता है कि आखिर ड्राई रन ड्रिल का करोना से क्या संबंध है ?
कोरोना के बारे में बहुत सारे भ्रम और अफवाहों की स्थिति है। ऐसे मे कोई अफरा-तफरी ना मचा दे और वैक्सीन का पूरा इन्फ्राट्रक्चर डैमेज ना हो जाए। इसके लिए यह देखा जाता है की वैक्सीन किस तरह दी जाए। उसमें लगने वाला कितना समय है। उसके अनुसार ही वैक्सीन देने का समय तय किया जाएगा। ताकि प्रत्येक व्यक्ति वैक्सीन सुरक्षित ले सके। यदि ऐसे में कोरोना से इनफेक्टेड कोई रोगी भी आ जाये , तो ऐसे में कोई दूसरा व्यक्ति है इसे संकर्मित ना हो और इसके अलावा लोगों को बहुत लंबा इंतजार न करना पड़े।
क्यों ..
बेवजह की अफरा-तफरी ना हो। इसके लिए यह ड्राई रन ड्रिंल की जाती है। इससे यह पता चलता है कि दिन में हम कितने लोगों को सुरक्षित और आराम से वैक्सीन दे सकते हैं। लोगों का वक्त भी खराब ना हो। इसके लिए हर व्यक्ति को समय दिया जाएगा और इसी वक्त यह वैक्सीन दी जाएगी। इससे पहले आपको वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यह ऑनलाइन हो सकता है और सेंटर पर भी करा सकते हैं। इस तरह आपको एक समय दिया जाएगा। उसी समय वैक्सीन दी जाएगी।
सुरक्षा ... ?
दोस्तों वैक्सीन लगने का समय आ गया है और चीजे साफ हो रही हैं। भारत में दो वैक्सीन को मान्यता दी गई है और भारत दुनिया का एकमात्र देश है जिसने दो वैक्सीन को एक साथ मान्यता दी है। हालांकि भारतीय वैक्सीन जो भारत बायोटेक ने बनाई है। वैसे तो इस वैक्सीन पर कुछ विवाद भी है। लेकिन आप यह सच माने कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। यदि हम vaccine programशुरू से आखिरी तक देखते हैं। तो हम यकीन कर लेते हैं कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
अंत
अफवाहों से बचे हैं ,इसके अलावा आज जब मैंने देखा कोरोना का डाटा देखा तो पाया कि इन्फेक्शन रेट सबसे कम है। यानी आप लोगों ने जो भी कदम उठाए है ,उनके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। हम जीत के काफी करीब आ गए हैं। लेकिन सावधानी ना हटे ,यह भी हमें ध्यान रखना होगा।
धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें