China के बुहान शहर से एक बीमारी फैली जो धीरे धीरे पूरी दुनिया में फैल गई ।वह शहर में एक महिला मछुआरे को बुखार हुआ ।उसके बारे में कुछ पता ना चल सका और जल्दी वह बीमारी एक महामारी बन गई और धीरे-धीरे दुनिया के 200 देश में फैल गई। उस बीमारी के बारे में किसी को कुछ नहीं पता चला।बड़ी कोशिश के बाद भी उस बीमारी का कोई तोड़ नहीं था ।वैज्ञानिकों ने कई तरह की दवाइयां प्रयोग किया ,जैसे एंटी कैंसर anti-hiv और मलेरिया की दवाइयां ।लेकिन कामयाबी के पास आते आते हमारे हाथ से कामयाबी रेत की तरह फिसल गई ।तब हमें मालूम हुआ कि बीमारी कितनी खतरनाक है। लोगों ने अज्ञानता के चलते इसको पूरी दुनिया फेला दिया ।अमेरिका ,ईटली, स्पेन यहां पर एक बीमारी महामारी बन गई।.. कौन जाने ..? अगला देश कौन सा है। जो इस बीमारी का उपाय पता लगा सके।अमेरिका में बहुत बुरा हाल है। यह बीमारी का एक ही पहलू है ।दूसरा पहलू दुनिया भर में फैले हुए 500 करोड़ लोग, जो इस बीमारी का कारण कहीं ना कहीं पीड़ित हुए है। उनको बीमारी तो नहीं हुई। लेकिन उन्हें मानसिक तौर पर बहुत आघात पहुंचा है। दोस्तों मैं आप और हमारी बातें कर रहा हूं। हम लोग क...